राफेल डील को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना

0

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने CAG (कॉम्पट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट को आधार बनाकर हमले शुरू कर दिए हैं। इसी बीच, अब राफेल डील को लेकर केंद्र में एनडीए की सहयोगी और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार में साथ देने वाली शिवसेना ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक ऐसी कंपनी जिसके पास कोई अनुभव नहीं था, उसे राफेल का अनुबंध दिया गया। हमारे देश के सैनिकों को वेतन वृद्धि की आवश्यकता है जो आप नहीं देते हैं, लेकिन आप हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में घोटाले करते हैं।

बता दें कि राफेल डील की जांच को लेकर दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है और कहा था कि इस डील में कोर्ट को कोई कमीं नजर नहीं आती है।

Previous articleपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को NAB रेफरेंस केस में सात साल की सजा
Next articleकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रत्यक्ष रुप से नेतृत्व पर फिर साधा निशाना, बोले- अगर विधायक या सांसद हारते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा?