दिल्‍ली: कार चलाते वक्‍त महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करने वाला उबर ड्राइवर गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली में एक उबर कैब चालक को महिला यात्री के सामने कथित-तौर पर अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्रतिकात्मक फोटो

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला यात्री ने कैब ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह घटना 15 अप्रैल की है, जब कैब ड्राइवर ने महिला यात्री के सामने ही अश्लील हरकत किया। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है और जिस दिन यह घटना हुई उस दिन वह ऑफिस से अपने घर सेंट्रल दिल्ली जा रही थी, तभी उसने नोटिस किया कि ड्राइवर गाड़ी ड्राइव करते वक्त अश्लील हरकत कर रहा था। यह घटना जनपथ रोड पर स्थित नेशनल म्यूजियम के पास की है।

हालांकि, पुलिस ने उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी पाया गया है।

Previous articleChennai’s ‘Sex for Degree’ scandal: TN Governor Banwarilal Purohit faces condemnation after he touches female journalist inappropriately
Next articleत्रिपुरा के CM बिप्लब देब का अजीबोगरीब बयान, कहा- भारत में महाभारत काल के दौर में भी होता था इंटरनेट का इस्तेमाल