अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सावधान, क्योंकि तकनीक हमेशा ही जीवन को आसान नहीं बनाती। जी हां उबर ऐप की दिक्कत के कारण ही इस बिजनेसमैन का अपनी पत्नी से अलग होना पड़ा है। तो आइए आपको बताते है आखिर ये पूरा माजरा है क्या। ख़बरो के मुताबिक उबर की ऐप के कारण महिला को पता चला कि उसके पति का अन्य महिलाओं से भी अफेयर है। ऐसे में उसने अपने पति से तलाक ले लिया। बिजनेसमैन ने इस बात से खफा होकर कंपनी पर मुकदमा कर दिया है। इसमें आदमी ने कंपनी से 40 मिलियन पौंड मतलब 34 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में मांगे हैं।
बता दें कि, यह बिजनसमैन दक्षिणी फ्रांस का रहने वाला है। आदमी का कहना था कि मैंने एक ही बार अपनी पत्नी के मोबाइल से उबर के अकाउंट में लॉग इन किया था। इसके बाद लॉग आउट कर दिया था। बावजूद इसके नोटिफिकेशन मेरी पत्नी के मोबाइल पर जाते रहे। बिजनेसमैन का कहना है कि कंपनी के कारण मेरा तलाक हुआ है, इसकी ऐप में ही कुछ कमी थी।
वो जब कभी भी बाहर ट्रिप पर जाता तो उसकी पत्नी के पास मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ जाता। इससे पत्नी को शक हुआ कि उसका अन्य महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है। उबर के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस तरह के निजी मामलों पर हम कभी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करते।