जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार (3 अगस्त) की सुबह मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और एक जवान शहीद हो गया।
file photo- [Tauseef Mustafa/AFP/Getty Images]समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राफियाबाद के दुरसू गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान घेरा डाला। इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की पुष्ट सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।
पुलिस महानिदेशक एस. वी. वैद्य ने बताया कि दो आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान की भी मौत हो गई।
Two bodies of terrorists recovered from encounter site in Sopore, operation concluded.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 3, 2018