देश का राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को कथित अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इन दोनों पर आरोप है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओ.पी. सिंह और उनकी गाड़ी को नहीं पहचान पाए।नोएडा के एसएसपी को जैसे ही इस मामले की जानकरी मिली तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह दिल्ली में एक बैठक में जा रहे थे। इस दौरान वह शहर से गुजरते वक्त सेक्टर 30 के आम्रपाली पुलिस चौकी पर पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा के मुताबिक डीजीपी दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर चौकी पहुंचे थे। उस वक्त प्रभारी निरीक्षक और कांस्टेबल तैनात थे। एसएसपी ने बताया कि एसआई और कांस्टेबल ने ड्यूटी के समय अपनी टोपी नहीं पहन रखी थी, उन्होंने उसे अपनी जिप्सी में रखा हुआ था। यह दोनों डीजीपी के वाहन को भी नहीं पहचान सके और इनका पूरा रवैया भी लापरवाही भरा था।
शर्मा ने इस बात को खारिज कर दिया कि एसआई और कांस्टेबल ने डीजीपी के साथ सवाल-जवाब किया था। शर्मा ने पुष्टि की कि उन दोनों ने डीजीपी को पहचाना था और वह वाहन के निकट भी पहुंचे थे। हालांकि खबरों के मुताबिक निलंबन की कार्रवाई डीजीपी को न पहचाने जाने की वजह से हुई है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि आधिकारिक गाड़ी पर स्टार लगे होने और साथ में एस्कॉर्ट होने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने सैल्यूट नहीं किया, जोकि अनुशासनहीनता है। इस पर रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने दोनों पर ऐक्शन लिया।