मथुरा: मांस ले जाने पर भीड़ ने दो मुस्लिम व्यक्तियों को बेरहमी से पीटा, दक्षिणपंथी संगठन ने घटना का वीडियो फेसबुक पर किया लाइव

0

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक ऐसे क्षेत्र से मांस ले जाने के लिए भीड़ द्वारा दो लोगों को रोका गया और बेरहमी से पीटा गया, जहां मांस उत्पादों पर प्रतिबंध है। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मथुरा

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों युवकों की पहचान अयूब और मौसिम के रूप में हुई है। पुरुषों पर हमला करने वाले दक्षिणपंथी संगठन, फेसबुक पर लाइव हो गए और उन्होंने हमले की रिकॉर्डिग की और दर्शकों से वीडियो शेयर करने के लिए कहा। करीब 15 लोगों की भीड़ ने दोनों युवकों को बहुत बुरी तरह से पीटा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय अयूब राया शहर में एक लाइसेंसी मांस की दुकान चलाता है और वहां से मांस ले रहा था, जबकि 23 वर्षीय मौसिम उसके साथ था। वाहन के चालक अयूब, मौसिम और बहादुर को पूजा स्थल को अपवित्र करने और कथित गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मथुरा के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि मांस पर प्रतिबंध का उल्लंघन किया जा रहा है और प्रतिबंध के बावजूद पुरुष कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे मुखबिर ने हमें बताया था कि मांस आगरा से मथुरा ले जाया जा रहा था, जो अवैध है।

गौ रक्षक दल के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने कहा, यमुना एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के बाद हमने उन्हें महावीर कॉलोनी में रोका और पुलिस को सौंप दिया। अयूब और मौसिम को आईपीसी की धारा 295 (पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और 429 (जानवरों को मारना या अपंग करना) और गौहत्या रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

मथुरा के एसपी (नगर) एमपी सिंह ने कहा, लगभग 160 किलो मांस जब्त किया गया है और उसके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने आगे कहा कि, आरोपी के पास न तो ट्रांजिट परमिट था और न ही खराब होने वाली वस्तुओं के परिवहन के लिए रेफ्रिजरेटर जो दोनों अनिवार्य हैं।

Previous article“Harder to copy”: Congress releases photos of Manmohan Singh’s foreign flight photos to counter Modi’s pic
Next articleहरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से करीब 25 छात्र घायल