पाकिस्तान और भारत में बढ़ते तनाव के बीच इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कार्यरत दो अधिकारी सोमवार 15 जून) की सुबह से लापता हैं। इन दोनों अधिकारियों की तलाश की जा रही है, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक इनका कोई पता नहीं चल सका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारी पिछले करीब दो घंटे से ज्यादा वक्त से लापता हैं। दोनों अधिकारी ऑफिस के काम से निकले थे, जिसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है। दोनों अधिकारी सुबह 8 बजे से गायब बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारत ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और इस बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान में राजनयिकों को परेशान करने का मामला उठाया था। बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा करते देखे गए थे। भारत सरकार ने पाकिस्तान को चेताते हुए अपने राजनयिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही थी।
बता दें कि, भारतीय अधिकारियों के लापता होने की यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। जिसके बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)