दिल्ली: अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति के आरोप में एक सरकारी अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

0

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कथित तौर पर अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति के आरोप में एक सरकारी अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली
प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी इंसार खान (31) और हरियाणा के करनाल निवासी पारस चोपड़ा (36) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इंसार खान राष्ट्रीय राजधानी में श्रम एव रोजगार मंत्रालय में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी है। सरकारी नौकरी में होने के कारण उसे लगता था कि किसी को उसपर शक नहीं होगा। ऐसे में वह उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर यहां अपराधियों को देता था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘हमें चार अगस्त को सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश से दिल्ली में अवैध हथियारों की आपूर्ति हो रही है और एक व्यक्ति अपराधियों को खेप पहुंचाने के लिए इंडिया गेट के पास आ रहा है। हमारी टीम ने छापा मारा और इंसार खान को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक स्वचालित पिस्तौल और पांच कारतूस मिले। यह पिस्तौल कोलकाता की आयुध फैक्टरी की बनी है। खान ने पूछताछ में पुलिस को कथित रूप से बताया कि वह बागपत में दीपक से ये पिस्तौलें लेता था। फिर पुलिस ने दीपक के घर पर छापा मारा और वहां से 14 कारतूस जब्त किए। हालांकि, छापेमारी के दौरान दीपक घर पर नहीं था। वह 15 से अधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

पुलिस के मुताबिक, खान से प्राप्त सूचना के आधार पर पारस चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया। वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि चोपड़ा फर्जी शस्त्र लाइसेंस पर अपराधियों को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाए गए हथियार बेचता था और हथियार खरीदारों का उचित रिकॉर्ड नहीं रखता था।

Previous articleArchana Puran Singh of The Kapil Sharma Show makes shocking revelation; says she’s forced to avoid contact with mother at home after resumption of shooting
Next articleRadio presenter’s resignation forces BBC to issue public apology after first justifying use of racial slur in news report