दिल्ली: बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर बच्चे के साथ जा रही महिला से की लूटपाट, घटना CCTV कैमरे में कैद

0

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं। ताजा घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर आप खुद ही इसका अंदाजा लगा सकते है कि दिल्ली में बदमाशों में कानून और पुलिस का कितना डर बाकी है।

सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे बाइक पर आए दो बदमाश चाकू की नोंक पर बच्चे के साथ जा रही एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है।

वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के दयालपुर इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो 26 तारीख का है जब एक महिला रात करीब 9.30 बजे के आसपास बच्चे के साथ जा रही थी तभी बदमाशो ने चाकू की नोंक पर महिला की चैन लूट ली।

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, गोकुलपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस बदमाशो को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रहीं है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोग बहुत डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटनाएं होने अब आम हो गई हैं। इस तरह की घटनाओं ने लोगों को बाहर निकलने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया।

Previous articleयूपी शिक्षक भर्ती मामला: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अखिलेश यादव बोले- ‘युवाओं के इसी खून से बीजेपी के पतन की कहानी लिखी जाएगी’
Next articleTwo ‘Thugs of Hindostan’ Aamir Khan and Amitabh Bachchan join hands on KBC 10 for Jalaluddin Ghazi’s cause