दिल्ली: श्मशान गृह में दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में सेना के दो जवान गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली के छावनी इलाके में स्थित एक श्मशान गृह में सेना के दो जवानों ने दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई करते हुए सेना के दो जवानों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वारदात शनिवार को हुई और दोनों आरोपियों संदीप एवं नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत महिलाओं के बयान दर्ज किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिलाएं आपस में सगी बहनें हैं। उनका आरोप है कि उन्हें डरा-धमकाकर एक श्मशान घाट के अंदर ले जाया गया जहां उनके साथ छेड़छाड़ और रेप किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।

न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस दो सगी बहनों द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों की गंभीरता से जांच करा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात श्मशान घाट के अंदर हुआ या बाहर।

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने जिस श्मशान घाट का जिक्र किया है वो दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के सागरपुर के पास पड़ता है। महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा कि श्मशान घाट परिसर में जहां लकड़ियां रखी होती हैं, वहां आरोपियों ने डरा-धमका कर उनके साथ रेप किया।

Previous articleSetback for Arnab after his return to TV from prolonged absence, Republic TV founder named accused in fake TRP scam
Next articleDSSSB की परीक्षा में पूछा गया था जाति आधारित सवाल, कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR