सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है। जैसे ही उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटने की खबर आई तो ट्विटर पर ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस ख़बर के सामने आते ही ट्विटर पर ‘Vice President of India’ ट्रेंड होने लगा है।
भाजपा नेता ने कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाकर भारत के संविधान पर हमला बोला है। भाजपा नेता सुरेश नाखुआ ने पूछा है, ‘ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है।’
Why did @Twitter @TwitterIndia remove Blue tick from the handle of Vice President of India Shri @MVenkaiahNaidu ji ?
This is assault of Constitution of India. pic.twitter.com/CBQviuBa3x
— Suresh Nakhua (???????? ???????????????? ????????????????) (@SureshNakhua) June 4, 2021
हालांकि, कुछ लोगों का ये भी दावा है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से अनवेरिफाइड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्विटर के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि, सरकार की नई गाइडलाइन के बीच ट्विटर और सरकार के बीच हालिया दिनों में विवाद बढ़ा है। सोशल मीडिया की नई गाइडलाइंस लागू नहीं करने को लेकर ट्विटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।