भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को जिस दिन का लंबे समय से इंतजार था, वो दिन मंगलवार को आ गई। जी हां, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर नया मेहमान आ गया है। मंगलवार यानी 30 अक्टूबर की सुबह सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया। सानिया और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सानिया और शोएब की ये पहली संतान है। आपको बता दें सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी। शादी के आठ साल बाद उनके घर पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी आई है।
सानिया के पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। शोएब ने ट्वीट कर लिखा है, ‘बताते हुए बहुत उत्साहित हूं। लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूती से खड़ी हैं। #अलहमदुल्लाह। आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।’ शोएब मलिक ने ट्वीट के साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी इस्तेमाल किया है।
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled ???????? #BabyMirzaMalik ????????
— Shoaib Malik ???????? (@realshoaibmalik) October 30, 2018
शोएब मलिक ने फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया। इस खबर के साथ ही दोनों खूबसूरत कपल को बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर जब शेयर की थी, तभी उन्होंने #BabyMirzaMalik हैशटैग इस्तेमाल किया था।
यूजर्स ने लिए मजे
जब से सोशल मीडिया पर शोएब मलिक ने पिता बनने की जानकारी दी है तब से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और फैंस की बधाईयों का तांता लग गया है। वहीं, कुछ भारतीय यूजर्स जमकर मजे भी ले रहे हैं। वैशाली पाटिल नाम की एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए बच्चे के नामकरण के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजने की मांग की है।
इसके अलावा वहीं कई लोग मामा बनने की खुशी मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से सानिया और शोएब को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मामा बनने पर मैं खुद को बधाई देता हूं और आप दोनों को भी बधाईयां।’ दरअसल, इलाहबाद का नाम बदलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पिछले दिनों कई मीम्स बनाए गए। इसी कड़ी में सानिया मिर्जा के बेटे के नामकरण की बातें भी चलने लगी हैं।
#BabyMirzaMalik भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर नन्हा मेहमान आया है??
नामकरण के लिऐ योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजा….नाच कुद के लिऐ भक्तौ को DJ का इंतजाम भी किया हैं..?? भक्तो भांजे के नामकरण फंक्शन मे जाना जरुर.??
— वैशाली पाटील (@Vaishaly_patil) October 30, 2018
#BabyMirzaMalik Mama banne par me khud ko badhai deta hu!! Auraap dono ko bhi badhaiyaan!! ??❤️❤️
— Suneel Parmar (@SuneelParmar3) October 30, 2018
Because Cricket is Love ❤?
Congrats #SaniaMirza and #ShoaibMalik and God bless #BabyMirzaMalik 🙂 pic.twitter.com/MpORrrPFhv— Rohan Thakur (@baelessPurush) October 30, 2018
#Pakistan Shoaib Malik and Indian Tennis Sensation #SaniaMirza welcome with Baby Boy Today in 8:20 am. The baby was delivered in India as Shoaib Malik wanted his child nationality to be #Indian ??.#BabyMirzaMalik Congratulations!! MashAllah!!?? pic.twitter.com/YFcvw7lrG4
— Rubeena Jan (@RubeenaJan1) October 30, 2018
what will be the nationality of the #BabyMirzaMalik ? ?
— Efa (@duvetdazze) October 30, 2018
Congratulations to u both. May little one be blessed with all the happiness in this world and hereafter. ❤
— Bismah Maroof (@maroof_bismah) October 30, 2018
MashA ALLAH!!
Heartiest Congratulations @realshoaibmalik and @MirzaSania on the arrival of your baby Boy❤❤❤.
May ALLAH (SWT) protect the little angel from every evil eye. Ameen?.
.#Blessings #BabyMirzaMalik#Happiness.— ثناءصائم راٶ??❤ (@SanaSayemRao) October 30, 2018
सानिया मिर्चा के मां बनने की खबर उनकी बहन अनम मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों तरफ से यह खबर शेयर करने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान से लोग #BabyMirzaMalik का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे को खूब शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि बच्चे के सरनेम को भी लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके जवाब में सानिया मिर्जा ने अप्रैल महीने में गोवा फेस्ट-2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा था कि, ‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस पर बात की है। हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम ‘मिर्जा मलिक’ होगा।’ सानिया ने कहा था कि वह और उनके पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं।
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। हालांकि इसके बाद भी सानिया भारत की ओर से ही खेलती हैं। सानिया मिर्जा कई बार कह चुकी हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के आपसी रिश्ते सुलझाने के लिए शोएब से शादी नहीं की हैं। इसके बावजूद आए दिन उनके परिवार और निजी रिश्तों को दो राष्ट्रों की आपसी लड़ाई में घसीट लिया जाता है।