बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का अचानक कांग्रेस के प्रति बढ़ता प्यार देख राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, जिसके चलते दल में उनकी अचानक जागी दिलचस्पी को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अचानक से बिग बी ट्विटर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करने लगे हैं।
File Photo: APसमाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के बाद अमिताभ ने इस महीने पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और सीपी जोशी जैसे कांग्रेस नेताओं को फॉलो करना शुरू कर दिया। अमिताभ ने हाल ही में मनीष तिवारी, शकील अहमद, संजय निरुपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा जैसे कांग्रेस नेताओं को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है।
एक समय में अमिताभ नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी थे और राजीव गांधी के मित्र थे। मौजूदा समय में वह गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ट्विटर पर उनके 33.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और सिर्फ 1,689 लोगों को ही फाॅलो करते हैं। कांग्रेस और कुछ दूसरे विपक्षी नेताओं के प्रति अमिताभ के अचानक प्रेम से पार्टी भी हैरान है। ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजिमी है कि आखिर इसके पीछे अमिताभ की मंशा क्या है। क्यों अचानक से वह कांग्रेस नेताओं से अपनी करीबियां बढ़ाने लगे हैं। एक समय था जब उनके संबंध अच्छे थे, लेकिन बाद में दूरियां बना ली थी।
दूसरे विपक्षी नेताओं में जिन्हें अमिताभ ने फॉलो करना शुरू किया है, उनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू के नीतीश कुमार, सीपीआइएम के सीतारमण येचुरी शामिल हैं। वह आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है। अमिताभ की फॉलोविंग लिस्ट में एनसी के उमर अब्दुल्ला और एनसीपी के सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है, उनमें मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान हैं।
देखिए, कैसे सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे:-
कांग्रेस के प्रति बिग बी के अचानक बढ़ते ‘प्रेम’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में अमिताभ बच्चन पर तंज कस रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स अमिताभ के जरिए मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट:-
https://twitter.com/RoflCritic_/status/962228672148144129
https://twitter.com/gaurangindian/status/966558949414789120
पनामा चाचा को सुरक्षा चाहिए भाई…https://t.co/tR6frHBEsA
— RYP अध्यक्ष ? (@Aam_Nationalist) February 22, 2018
क्या महानायक का कांग्रेस के लिए झुकाव कही घर वापसी तो नहींhttps://t.co/dVXwdMlWpm@alamgirizvi @ShamaAyyub @mdbaid @DrSanjeevRajp4 @mpchalia @ModiLeDubega @Zakirh04 @pawanjhawat @geetv79 @gops333
— Aman Yadav (@AmanYadavINC) February 22, 2018
@SrBachchan आपने कुछ #Congress के लोगों को ही फ़ॉलो करना शुरू किया है ट्विटर पर, जिसके बाद आपको दोबारा कांग्रेस के साथ जाने की बाते उड़ने लगी… ग़लती से अगर आपने मुझे फ़ॉलो कर लिया होता तब तो फिर कहा जाने लगता कि अमिताभ अब आम आदमी बन रहे हैं… ??
— Syed Hussain (@syedhussain_) February 22, 2018
तो क्या कांग्रेस के लिए 'डॉयलॉग डिलीवरी' करेंगे अमिताभ बच्चन ? जारी है अटकलों का दौर
— Pravin Saini (@PravinS60488353) February 22, 2018
कांग्रेस को फॉलो करने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी फॉलो किया
विरोधियों का भी अहसास हो रहा है कि आने वाला समय @OfficeOfRG का है#ThursdayThoughts #UPforBusiness— अंकित अग्रवाल (@Ankit2800) February 22, 2018