ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक

0

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अकाउंट को अब अनलॉक कर दिया है। बता दें कि, एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद ट्विटर ने शनिवार को राहुल गांधी के अकाउंट को अनलॉक कर दिया। ट्विटर ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के ट्विटर खातों को भी अनलॉक कर दिया गया है।

राहुल गांधी

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में दलित बच्ची की रेप और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था और ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया था। साथ ही ट्विटर ने कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए हैं।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं, जिन्होंने वही तस्वीरें साझा की थीं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है।। उन्होंने कहा कि उनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं।

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर शुक्रवार को ट्विटर को जमकर लताड़ा और कहा था कि यह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। राहुल ने कहा था कि ‘मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके, वे हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं। एक कंपनी हमारी राजनीति तय करने लगी है और एक राजनेता के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं।’

Previous articleबिहार: रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत एक पुरुष ग्राहक गिरफ्तार; गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम और यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां भी बरामद
Next articleVIDEO: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झंडा लगाते समय बड़ा हादसा, क्रेन टूटने से तीन लोगों की मौत