VIDEO: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झंडा लगाते समय बड़ा हादसा, क्रेन टूटने से तीन लोगों की मौत

0

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाड़ा स्थित ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्वालियर

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्वालियर में ऐतिहासिक महाराज बाड़े पर हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड से नगर निगम की बिल्डिंग पर झंडा लगाया जा रहा था। कर्मचारी क्रेन पर चढ़ कर झंडे की डोरी बदल रहे थे। तभी अचानक जैक उखड़ गया और क्रेन पलट गई। ट्रॉली सहित कर्मचारी नीचे गिर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो नगर निगम के दमकल विभाग के कर्मचारी हैं और तीसरा पोस्ट ऑफिस का चौकीदार बताया जा रहा है।

अचानक हुए इस हादसे के बाद से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। घटना से पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है। महाराज बाड़े पर बनी ऐतिहासिक इमारतों को हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजाया जाता है।

इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!”

Previous articleट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक
Next article14 अगस्त को मनेगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, पीएम मोदी बोले- “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता”