मुंबई: टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आ चुके अभिनेता प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लड़की से छेड़छाड़ का लगा है आरोप

0

टीवी के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ सीजन 1 में नजर आ चुके टीवी अभिनेता प्राचीन चौहान को एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्राचीन चौहान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्राचीन चौहान
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

अभिनेता प्राचीन चौहान पर एक लड़की ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर मुंबई की मलाड ईस्ट पुलिस ने आरोपी अभिनेता पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता की धारा- 354,342,323, 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल प्राचीन यूट्यूब पर ‘शिट्टी आइडियाज ट्रेंडिंग’ वेब सीरीज में छवि मित्तल और पूजा गौर के साथ काम कर रहे है। उनकी अभिमन्यु की भूमिका लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही है। कसौटी जिंदगी की के बाद प्राचीन ने एकता कपूर के सोनी टीवी पर आने वाले कुछ झुकी सी पलकें सीरियल में प्रमुख भूमिका निभाईं थी, इसके अलावा सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और मात पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे कई लोकप्रिय सीरियल में प्राचीन ने काम किया था।

बता दें कि, जून महीने में, नागिन सीरियल के स्टार पर्ल वी पुरी पर भी आरोप लगे थे और उन्हें एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 376 AB (12 वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुरी को तब 15 जून, 2021 को जमानत दी गई थी।

Previous article“मैं कितनी बार लुटा हूं, ‘जिंदगी’ हिसाब तो दे”: अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुए अभिनेता अनुपम खेर; पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों पर चुप्पी को लेकर यूजर्स ने साधा निशाना
Next articleउत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसाः BJP नेता कपिल मिश्रा के भाषण देते समय वीडियो में दिखे दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने मांगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार