प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, ‘जनता का रिपोर्टर’ के एडिटर इन चीफ और बीबीसी के पूर्व संपादक रिफत जावेद ने अपनी तीन साल की छोटी बेटी द्वारा बनाए गए एक खूबसूरत पेंटिंग ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद देखते ही देखते यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने बेटी की प्रतिभा की सराहना करते हुए जमकर तारीफ की।लेकिन जो दक्षिणपंथी समूह और बीजेपी समर्थक ट्रोलर्स हैं उन्हें रिफत की बेटी की यह पेंटिंग पसंद नहीं आई। बीजेपी और पीएम मोदी का घोर समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक शख्स ने तीन साल की मासूम बच्ची पर बेहद घिनौनी टिप्पणी की है। सबसे खास बात यह है कि ऐसे भद्दे कमेंट करने वाले शख्स को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं। इस शख्स ने अपने अकाउंट के डिस्प्ले पिक्चर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर भी लगाया है।
रिफत जावेद ने अपनी तीन साल की बेटी द्वारा बनाए गए इस खूबसूरत पेंटिंग को ट्वीट किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी बेटी अगले शनिवार को चार साल की हो जाएगी। ट्वीट के कुछ देर बाद ही देखते ही देखते मासूम बच्ची की यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
My 3-year-old princess Zabreyn’s ‘masterpiece.’ Here she shows herself in a carrot farm! She will turn 4 next Saturday! pic.twitter.com/rZjQDV5tVV
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 10, 2018
खबर लिखे जाने तक रिफत के इस ट्वीट को 100 से अधिक बार रीट्वीट और करीब एक हजार लोग लाइक कर चुके हैं। लोगों ने तीन साल की छोटी सी बेटी की प्रतिभा देख हैरान हो गए और जमकर सराहना की।
This is sooooooooo beautiful. I can see that she has directly used brush without pencil as such. Great potential. God bless.
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) March 11, 2018
शानदार! अभिव्यक्ति को आकार देने की कला शायद विरासत में मिली है… खूब सारा प्यार..
— Mukesh Kejariwal (@Mukesh_k) March 10, 2018
Awwwwaaa ❤❤❤
— कोमल 🙂 ?? (@Komal_Indian) March 10, 2018
Zabreen is Mashaallah talented and so blessed.
— Humanity First (@khalid_ehsan) March 11, 2018
This is adorable! Sending her my lovee?
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) March 11, 2018
wow great art for her age sir
— Devdath M D S (@MDevds) March 10, 2018
Absolutely beautiful MashaAllah ✨
— Zainab Sikander (@zainabsikander) March 11, 2018
Zabreen is Mashaallah talented and so blessed.
— Humanity First (@khalid_ehsan) March 11, 2018
wow great art for her age sir
— Devdath M D S (@MDevds) March 10, 2018
बहुत ही प्यार चित्र बनाया है।
बहुत सारा प्यार हमारी ओर से आपकी बेटी के लिए।— रवि टेलर (@RaviHinduTva) March 12, 2018
मोदी समर्थकों को नहीं आई पसंद
एक तरह जहां लोगों ने बच्ची की प्रतिभा की सराहना की, लेकिन दूसरी तरफ दक्षिणपंथी समूह के ट्रोलर्स को यह नागवार गुजरी। जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के शख्स ने तीन साल की मासूम की पेंटिंग पर घिनौना ट्वीट करते हुए लिखा, “अबे @RifatJawaid इस्लाम मे तो पेंटिंग हराम है बे… फिर से बिटिया को कलमा पढ़वा और खुद पढ़… और बिटिया को मदरसे में पढ़ने भेज। मुस्लिम होकर अंग्रेजी स्कूल में पढ़वा रहा है? अल्लाह तुझे दोखज में भेजेंगे फिर रेलने के लिए 72 हूरे और 83 गिलमा नही मिलेंगे।”जितेंद्र के इस अशोभनीय ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। साथ ही लोग इस बात की भी निंदा कर रहे हैं कि जो व्यक्ति इस तरह की निंदनीय भाषा का प्रयोग करता है उसे भला पीएम मोदी कैसे फाॅलो कर सकते हैं। लोगों का आरोप है कि पीएम मोदी ऐसे ट्रोलर्स को बढ़ावा देते है, क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है जब पीएम मोदी द्वारा फाॅलो किए जाने वाले लोगों ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया हो।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर निखिल दधीच नामक व्यक्ति का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। इस व्यक्ति ने बेहद आप्पतिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराया था। साथ ही गौरी लंकेश की हत्या को ‘कुतिया की मौत’ करार दिया था। खास बात यह है कि इस शख्स को भी प्रधानमंत्री मोदी फाॅलो करते हैं।
PM मोदी पर भड़के यूजर्स
शख्स द्वारा तीन साल की मासूम पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक पार्टियों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों यूजर्स ने पीएम मोदी सहित जितेंद्र पर हमला बोला है। आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लिखा है, “वैचारिक असहमति पर तीन साल की छोटी बच्ची के लिए इतनी घिनौनी टिप्पणी? हर दिल के बड़े नेताओं ने अपनी आलोचना पर जवाब देने के लिए ऐसे रक्तबीज पाल रखे हैं। मैने तीनों तरफ के झेले हैं/झेल रहा हूं रिफत। नन्हीं बिटिया को आशीष, ईश्वर करे कि वो देश का नाम दुनियाभर में रौशन करे।”
वहीं एक यूजर ने आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले शख्स को लिखा है, “तुझ जैसे 2 कोड़ी के पैड ट्रोलर को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं। PMO मजाक चल रहा है क्या प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है।”
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:-
वैचारिक असहमति पर 3 साल की छोटी सी बच्ची के लिए इतनी धिनौनी टिप्पणी?हर दल के बडे नेताओं ने अपनी आलोचना पर जवाब देने के लिए ऐसे रक्तबीज पाल रखे हैं.मैने तीनों तरफ़ के झेले हैं/झेल रहा हूँ@RifatJawaid नन्हीं बिटिया को आशीष,ईश्वर करे कि वो देश का नाम दुनियाभर में रौशन करे❤️??? https://t.co/MBjVSvHVGd
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 12, 2018
Pity people like u who justify attack on 3year olds like this. There must a special place on hell for people who do this https://t.co/HLp9w4ncK2
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) March 12, 2018
True. He does bless them. Tragic. The helplessness was sarcasm. Modoji is anything but helpless. https://t.co/cHhK2W3S7s
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) March 12, 2018
लिखवा लो रिफ़त,कुछ नही होगा इस भक्त के खिलाफ़,यह साहेब का खास है,
3साल पहले इसी शख्स के खिलाफ़ साइबर क्राइम में मेरी FIRदर्ज है,अश्लीलता की हदों को यह घटिया-भक्त बहुत बार लांघ चुका है,पर इसका भगवान इसे हर बार की तरह बचा लेता है,क्यों कि इसी काम का पैसा जो मिलता है भक्तों को। https://t.co/dEWfPMCuRz— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) March 12, 2018
Other than what's mentioned in religious texts, I have no personal knowledge of hell or heaven which one gets supposedly after death but one thing I am sure of that people with such thoughts for a 3 yr old child are living in a hell right now! https://t.co/2diRlCobvZ
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) March 12, 2018
Lovely language.. Sir… Ghar mein aise he baat karte hain?
— AC (@ACinindia) March 11, 2018
BJP IT cell touches new lows everyday ! I understand they dislike @RifatJawaid 's journalism but saying this for a kid is gross ! Yucks ! pic.twitter.com/6Yp76iTgZ8
— कोमल 🙂 ?? (@Komal_Indian) March 12, 2018
@BJP4India @RifatJawaid @jpsin1 @PMOIndia @narendramodi कहानी मशहूर है पूत की पहचान पालने में ही हो जाती है और कपूत की पहचान उसकी भाषा से। और हमारे देश में ज़िनलोगो की भाषा ठीक नही होती है उन्हें हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री फ़ॉलो करतें है ये हमारे देश के गौरव को शोभा नही देता है https://t.co/tL7cU1JAvq
— Gulrez Ahmad (@imgulrez) March 12, 2018
@RifatJawaid के ट्वीट पर @jpsin1 की इतनी घटिया और मानसिक रुग्णता साफ़ दिखाई दे रही है कितना हैवान है यह व्यक्ति 3 साल की बच्ची जिसे कुछ पता भी नही होगा उसके बारे में इतनी भद्दी सोच मर जा डूब के कहीँ।@narendramodi ji देख लो कितना मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति है ये~
— SHIVARCHAN THAKUR (@ishivarchan_) March 12, 2018
You are publicly justifying a communal attack on a 3 year old girl? Are you mentally well Mr Mishra? https://t.co/vC0d4sTSjo
— Swati Chaturvedi (@bainjal) March 12, 2018
@jpsin1 एक 3 साल की बेटी पर इतनी खतरनाक मानसिकता रखने वाले तुम हैवान हो सकते हो मनुष्य तो हो ही नही सकते ऐसे लोगो को #unfollow कर अपनी असहमति दर्ज कराएं। इतने नीच मानसिकता वाले भी लोग हैं~
हे!मेरे प्रभु राम आप देख रहें हैं न मेरी आह इसको लगेऔर आप इसे घोर दण्डित करें जय श्री राम— SHIVARCHAN THAKUR (@ishivarchan_) March 12, 2018
@narendramodi पर सत्ता की भूख इस कदर हावी है की वह कोई भी गलत काम से परहेज नही करता !!
मोदी का झूठा नारा !! "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ"
— Neyaj Alam (@neyajalam368) March 12, 2018
इस 2 कौड़ी के आदमी को देश का PM फॉलो करता है…. क्या कहे देश की किस्मत को की इसका प्रधान इतना tuccha आदमी है…https://t.co/LkBpJRxCdx
— RYP अध्यक्ष ? (@Aam_Nationalist) March 11, 2018
तुझ जैसे 2 कोड़ी के paid troller को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री follow करते है @PMOIndia मजाक चल रहा है क्या प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ताड़-ताड़ कर दिया है @narendramodi जी ने, खैर @jpsin1 तू पक्का Top 150 में होगा।
— Ballu (@hunt_bhai) March 12, 2018
Dear Jitendra such a hatred and lashed with communal mind for a Kid painting…Dear Prime Minister Sir not acceptable @narendramodi @PMOIndia
— THE UNSTOPPABLE? (@imom9) March 12, 2018
BJP IT cell touches new lows everyday ! I understand they dislike @RifatJawaid 's journalism but saying this for a kid is gross ! Yucks ! pic.twitter.com/6Yp76iTgZ8
— कोमल 🙂 ?? (@Komal_Indian) March 12, 2018