असम में सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद अब त्रिपुरा में कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं पीयूष कांति बिस्वास ने अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ राजनीति से सन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि, “मेरे लिए पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है। मैं सोनिया जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया। मैं राजनीति से सेवानिवृत्त हो रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है।”
Tripura Congress acting president Pijush Kanti Biswas resigns from the post
"It's very painful for me to resign from the post. I'm grateful to Sonia ji for giving me a chance to serve the party. I am retiring from politics and I'm happy to go back to my profession," he says. ANI pic.twitter.com/w64RREgZVx
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) August 21, 2021
उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “टीपीसीसी अध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आपके सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। सोनिया गांधी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता।
With sincere gratitude I thank all Congress Leaders, supporters for your cooperation during my tenure as TPCC President (acting). Today I have resigned from the post of President and retired from politics as well. My sincere gratitude towards Hon’ble CP Smt. Sonia Gandhiji.
— Pijush Kanti Biswas (@sradvbiswas) August 21, 2021
बता दें कि, पीयूष कांति बिस्वास पेशे से वकील हैं। हाल ही मे उन्होंने आई-पैक की टीम को त्रिपुरा में जमानत दिलाने में मदद की थी।
बता दें कि, इससे पहले अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद टीएमसी में शामिल हो गई थीं। कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव ने मंगलवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हैं और पार्टी अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देंगी वह उसे संभालेंगी।