सोमवार(4 सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(TMC) के सांसद सुल्तान अहमद का निधन हो गया है, सुल्तान की उम्र 64 साल थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान लंबे समय से बीमार थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां आज उनका निधन हो गया, सुल्तान की उम्र 64 साल थी।
TMC MP Sultan Ahmed passes away in Kolkata after illness; more details awaited. (File picture) pic.twitter.com/19P2bGD69M
— ANI (@ANI) September 4, 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके सुल्तान अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ममता ने ट्विटर कर लिखा कि सुल्तान अहमद के निधन की खबर से मैं शॉक्ड हूं, मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं।
Shocked and deeply saddened at the passing of Sultan Ahmed sitting @AITCOfficial LS MP & my long term colleague. Condolences to his family
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 4, 2017
तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वह उलुबेरिया (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। अहमद 1987-91 में और फिर से 1996 -2001 में 2 बार कांग्रेस विधायक भी रहे थे।