TMC सांसद सुल्तान अहमद का निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

0

सोमवार(4 सितंबर) को दिल का दौरा पड़ने से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(TMC) के सांसद सुल्तान अहमद का निधन हो गया है, सुल्तान की उम्र 64 साल थी।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान लंबे समय से बीमार थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां आज उनका निधन हो गया, सुल्तान की उम्र 64 साल थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके सुल्तान अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ममता ने ट्विटर कर लिखा कि सुल्तान अहमद के निधन की खबर से मैं शॉक्ड हूं, मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं।

तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वह उलुबेरिया (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। अहमद 1987-91 में और फिर से 1996 -2001 में 2 बार कांग्रेस विधायक भी रहे थे।

Previous articleTrinamool Congress MP Sultan Ahmed passes away
Next article49 children forced to die due to lack of oxygen supply, this time it’s Farrukhabad