टीएमसी सांसद ने अमित शाह से की मांफी की मांग, नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की दी धमकी

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार(11 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के लोगों से तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। अमित शाह के इस भाषण के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने आपत्ति जताई और उन्होंने अमित शाह से मांफी की मांग की।

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली राज्य सरकार ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। यदि बंगाल विकास की दिशा में काम करना चाहता है तो कांग्रेस के साथ तृणमूल का गठबंधन काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बंगाल में विकास कार्यों के कामों को कर सकती है।

शाह ने आगे कहा, ‘दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बंद कर दिया गया, स्कूलों में सरस्वती पूजा रोक दी गई। अगर बीजेपी की सरकार आई तो हर हाल में इन्हें किया जाएगा। अगर अगली बार दुर्गापूजा रोकी गई, तो बीजेपी के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे।’

अमित शाह के इस भाषण के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने आपत्ति जताई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डेरेक ओ ब्राइन ने कहा ‘अमित शाह की मीटिंग एक फ्लॉरप शो था। उन्होंने आज बंगाल का अपमान किया है। वह बंगाल की संस्कृति को नहीं समझते हैं और उन्होंने अपने झूठों से इसका अपमान भी किया है। अगर वह अगले 72 घंटों के अंदर माफी नहीं मांगेंगे, तब हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्राइन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी पार्टी शाह की किस टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रही है। डेरेक ओ ब्राइन ने कहा, ‘कौन हैं अमित शाह? वह ममता बनर्जी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बच नहीं सकते हैं। उन्होंने बंगाल की संस्कृति का अपमान करके सभ्यता की सीमा लांघ ली है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह को कोलकाता हवाई अड्डे से बाहर आने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी दिखाए थे। मोटर साईकिल सवार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने अमित शाह के काफिले को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही काले झंडे दिखाए और उनके व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए।

 

Previous articleIAS topper Tina Dabi’s photos with bees in ‘Land of Bajirao Mastani’ are breaking internet
Next articleअसम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को बता दिया सितार वादक, मजाक उड़ने पर बाद में मांगी माफी