“मैं दो बच्चों की मां हूं”: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी ने ED के समन पर दिया जवाब; दिल्ली में पेश होने पर जताई असमर्थता

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में कथित धन शोधन और कोयले की तस्करी से संबंधित एक मामले में तलब किया था, उन्हें बुधवार को नई दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी से कहा कि उनके लिए महामारी की स्थिति में यात्रा करना संभव नहीं होगा क्योंकि वह दो बच्चों की ‘मां’ हैं।

अभिषेक बनर्जी
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

ईडी के सहायक निदेशक को लिखे पत्र में रुजीरा ने कहा, “मैं दो बच्चों की मां हूं और महामारी के बीच शारीरिक रूप से अकेले नई दिल्ली की यात्रा करना मुझे और मेरे बच्चों के जीवन को गंभीर जोखिम में डाल देगा। यह मेरे लिए सुविधाजनक होगा यदि आप मुझे अपने आवास पर कोलकाता में उपस्थित होने के लिए कहने पर विचार करते हैं, क्योंकि आपके संगठन का कार्यालय कोलकाता में है और मैं भी यहां रहती हूं।”

उन्होंने 31 अगस्त को लिखे पत्र में कहा, “मेरी समझ के अलावा, आपकी जांच की विषय वस्तु की कार्रवाई का कथित कारण भी पश्चिम बंगाल से उत्पन्न होता है। मैं अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देती हूं।”

इससे पहले रुजिरा बनर्जी से उनके आवास पर पूछताछ की गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 23 फरवरी को बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले उनसे पूछताछ करने उनके आवास पर गई थी, जबकि उनकी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक को कोयला तस्करी मामले में उनकी पत्नी के साथ पिछले महीने के अंत में तलब किया गया था। डायमंड हार्बर से टीएमसी सांसद को 6 सितंबर को दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था, जबकि उनकी पत्नी को बुधवार को पेश होना था। उनके वकील संजय बसु को भी 3 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है।

ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी का विश्लेषण करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें आसनसोल और उसके आसपास बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से जुड़े करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी घोटाले का आरोप लगाया गया था।

ईडी ने दावा किया कि अभिषेक अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थियों में से एक था, हालांकि टीएमसी नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleSubramanian Swamy retweets social media post mocking Arvind Kejriwal’s ‘water to everyone’ claim as Twitter deluged by meme fest on flooding in Delhi
Next articleउत्तर प्रदेश: अच्छे व्यवहार के लिए जेल से रिहा हुए दोषी को परिवार ने वापस रखने से किया इनकार, 15 साल काट चुका है जेल की सजा