IAS टॉपर टीना डाबी बनेगी अतहर आमिर उल शफी की दुल्हन, दूसरे नंबर के टॉपर रहे थे आमिर

0

इस साल यूपीएससी टॉपर टीना डाबी, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में टॉप कर इतिहास रच दिया था ने सार्वजनिक तौर पर अतहर आमिर उल शफी के साथ अपने सम्बंधो का फेसबुक पर खुलासा किया।

आपको बता दें कि टीना दलित हैं और अतहर आमिर उल शफी, खान हैं जो इसी साल के यूपीएससी परीक्षा के दूसरे नंबर के टॉपर रहे हैं। डाबी ने आमिर साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद फोटो का एक श्रृंखला अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसके फौरन बाद टीना और आमिर को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। फेसबुक पर तमाम दोस्त टीना को लगातार बधाई दे रहें हैँ।

डाबी के अपने रिश्ते सार्वजनिक करने के बाद थोड़ा शर्मसार भी होना पड़ा जब कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे फेक बता दिया।

गौरतलब है कि टीना के टॉप करने के फौरन बाद ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे ये कहा गया था कि टीना डाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने आदर्श मानती हैं। बाद में उन्होंने बताया था कि वो फेसबुक स्टेटस फेक था।

टीना ने सफाई देते हुए कहा था कि ये सारे हास्यास्पद बयान से उनका कोई ताल्लुक नहीं है और वाकई दिल दुखाने वाले हैं।

Previous articleLong queues at banks to exchange old notes
Next articleपेटीएम के साथ गुप्त समझौते पर केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, आज तक ने डिलीट किया ट्वीट