बिहार के सारण के बनियापुर थाना इलाके में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां पशु चोरी के शक में भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, अभी तक मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि, बीती रात पिकअप से पालतू पशु की चोरी करने की खबर मिलने पर कुछ लोगों के हल्ला मचाने पर गांववाले इकट्ठे हो गए और उन्होंने चोरी के शक में तीन लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तीनों इतना पीटा की उनकी मौत हो गई।
भीड़ ने उन लोगों के पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बिहार : छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है pic.twitter.com/hYc4c4f0Jm
— News18Hindi (@HindiNews18) July 19, 2019