जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए है। घायल जवानों का इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के नगनाद इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। गोलीबारी का सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और 2 सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए हैं और उन्हें सेना के एक अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।
Jammu & Kashmir: 3 Jaish-e-Mohammed terrorists killed and 3 Army personnel injured in an encounter in Kulgam, as per Dilbag Singh, Director General of Police. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0J4y2cBtUg
— ANI (@ANI) July 17, 2020
शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के थे। कथित तौर पर इसमें एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है, जिसे आईईडी विशेषज्ञ माना जाता है। यह अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से सीधे निर्देश लेता था।
सूत्रों ने कहा कि वह हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ किए गए कई आईईडी हमलों के लिए वह जिम्मेदार था। इससे पहले कई मुठभेड़ों के दौरान वह सुरक्षा बलों के हाथ से निकलने में कामयाब रहा था। ऐसी ही एक घटना में वह एक एम 4 अमेरिकी राइफल को छोड़ गया था। (इंपुट: आईएएनएस और भाषा के साथ)