J&K: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर, AK-47 और पिस्तौल बरामद

0

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकपोरा इलाके में बीती रात करीब छह घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया है। इन तीनों की पहचान शब्बीर अहमद, शारिक अहमद और माजिद अहमद मीर के रूप में हुई है, मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 और पिस्तौल मिली हैं।

FILE PHOTO

वहीं, कल सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना को बुधवार (21 जून) शाम को पुलवामा के काकपोरा इलाके में आतंकियों के होने की खबर मिली थी जिसके बाद इलाके को घेरते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और फिर रात 9 बजे से फायरिंग शुरू हो गई थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुराक्षाबलों का ध्यान आतंकियों से हटाने के लिए उन पर पथराव कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक गोली सैन्‍य अधिकारी के कंधे में लगी है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

Previous article2024 तक जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत
Next articleवसुंधरा राजे से घबराए स्वास्थ्य मंत्री, योग करते हुए रख दिया था मुख्यमंत्री के हाथ पर हाथ