नोएडा: गोवध के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में दनकौर थाना क्षेत्र में एक गाय की कथित तौर पर भाला मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा
प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम अच्छेजा बुर्ज में रहने वाले अकबर, जाफर, जुल्फिकार और फरियाद ने बीती रात को गांव के मंदिर के पास एक गाय को कथित तौर पर भाला मार दिया था। इस घटना में गाय की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के ही भगवान दास ने अकबर, जाफर, जुल्फिकार और फरियाद को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के चलते दनकौर में दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Previous articleमुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, भेजा गया जेल: पाकिस्तान मीडिया
Next articleCM योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ‘नमाज’ का ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ कर किया विरोध, पुलिस ने साधी चुप्पी