मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार, भेजा गया जेल: पाकिस्तान मीडिया

0

मुंबई आतंकी हमले का मास्टर माइंड और ‘जैश-ए-मोहम्मद’ सरगना हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया गया है। ख़बरों के मुताबिक, उसे लाहौर से गुरजांवाला जाते समय गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज को जेल भेज दिया है।

Hafiz Saeed
फाइल फोटो

बता दें कि, इससे पहले जमात उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और तीन अन्य को लाहौर की आंतक निरोधी अदालत (ATC) ने गिरफ्तारी से राहत दी थी। ATC ने हाफिज सईद समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तारी से पहले ही जमानत को अनुमति दे दी।

गौरतलब है कि हाफिज ने ही 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की साजिश रची थी। भारत ने उसके खिलाफ पाकिस्तान को कई सबूत दिए, लेकिन वह हाफिज पर ठोस कार्रवाई की जगह दिखावा ही करता रहा है।

Previous articleदिल्ली: नशे में धुत महिला और पुरुष ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ की बदसलूकी, बीच सड़क पर जमकर काटा बवाल, देखें वीडियो
Next articleनोएडा: गोवध के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, एक आरोपी फरार