भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टीम इंडिया के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बुधवार को मीडिया को संबोधित किया। कोहली ने स्पष्ट किया है कि वह तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे और इसके विपरीत कभी भी ब्रेक नहीं मांगा था। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के बीच अनबन की ख़बरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

कोहली ने आगे कहा, “मैंने T20I कप्तानी छोड़ने से पहले BCCI को बताया था। मैंने उन्हें अपनी बात बताई। बीसीसीआई ने इसे बहुत अच्छी तरह से प्राप्त किया। कोई अपराध नहीं था। इसे एक प्रगतिशील कदम बताते हुए इसे खूब सराहा गया। मैंने उनसे कहा था कि मैं वनडे कप्तान और टेस्ट कप्तान बना रहूंगा।”
कोहली ने आगे कहा कि, “मैंने उस समय उन्हें स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो मैं इसके लिए ठीक हूं। मैंने यह स्पष्ट रूप से तब कहा जब मैंने अपनी T20I कप्तानी पर चर्चा करने के लिए BCCI से संपर्क किया।”
कोहली ने कहा, सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की। फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
विराट कोहली ने एक अन्य सवाल का जवाब दे देते हुए कहा कि क्या चयनकर्ता और बीसीसीआई ने उनसे वनडे कप्तानी पर चर्चा की? वहीं, रोहित शर्मा के बीच अनबन की अटकलों के बीच विराट कोहली ने कहा, ‘मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई अनबन नहीं है।’
"There is no rift between me and Rohit Sharma," says Virat Kohli amid speculations of a rift between the two cricketers
(File photo) pic.twitter.com/pbt91ZW3UZ
— ANI (@ANI) December 15, 2021
बता दें कि, 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने का भी ऐलान हुआ था। ख़बरों के मुताबिक, इसके बाद से ही बीसीसीआई के इस फैसले पर विवाद चल रहा था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]