जम्मू-कश्मीर: CRPF कैंप पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

0

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कर्ण नगर इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार (12 फरवरी) सुबह आतंकी हमले की साजिश नाकाम किये जाने के बाद से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि शहर के बीचोंबीच इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

File Photo: AP

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि, “शिविर के संतरी ने सुबह करीब साढ़े चार बजे दो संदिग्ध लोगों को पीठ पर बैग लटकाए और एक-47 राइफल्स लिए हुए देखा। उसने दोनों को ललकारा और उन पर गोलियां चलायीं।”

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी वहां से भागे और पास ही में निर्माणाधीन एक मकान में छुप गए। सीआरपीएफ ने इस भवन को घेर लिया है। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो आतंकवादी हैं। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सीआरपीएफ ने और सैनिकों को मौके पर भेजा है ताकि आतंकवादी वहां से फरार ना हो सकें।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जम्मू के सुंजवान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच सैनिकों सहित कुल छह लोग मारे गए थे।

Previous articleपाकिस्तान में महिला सांसद के साड़ी पहनने पर सीनेटर ने जताई आपत्‍ति, कहा- आपको अन्‍य महिलाओं के लिए आदर्श स्‍थापित करना चाहिए
Next articleशोपियां फायरिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मेजर आदित्य कुमार के खिलाफ दर्ज FIR पर लगाई अंतरिम रोक, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब