कनाडा में आतंकवादी ने पैदल जा रहे मुस्लिम परिवार को रौंदा, चार लोगों की मौत; हत्या पर ट्वीट कर यूजर्स के निशाने पर आए तारिक़ फ़तह

0

कनाडा में 20 वर्षीय संदिग्ध आतंकवादी नाथानील वेल्टमैन ने पैदल जा रहे मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को अपने वाहन से टक्कर मार दी। इस घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि ट्रक चालक ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया। इस भयानक हत्या पर पाकिस्तानी मूल के तारिक़ फ़तह ने भी ट्वीट किया, जो अक्सर इस्लाम के खिलाफ ज़हर उगलने के लिए जाने जाते है। लेकिन, अपने ट्वीट को लेकर फ़तह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

कनाडा
फोटो: सोशल मीडिया

आरोप है कि वाहन चालक ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया। घटना रविवार शाम में हुई। ओंटारियो में पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है। नौ साल का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। परिवार ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर चार लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

कनाडा

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है और वह पीड़ितों को नहीं जानता था। पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को पास के एक मॉल के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम हैं। किसी भी समुदाय को नफरत की भावना से निशाना बनाया जाये तो समुदाय विशेषकर मुस्लिमों में डर और घबराहट पैदा हो सकती है।’’

खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक़ फ़तह ने ट्वीट किया, “भयानक। लंदन, ओंटारियो में एक ट्रक चालक द्वारा चलाए जा रहे घातक हमले में मुस्लिम परिवार को निशाना बनाया गया। पुलिस का कहना है कि फरार चालक को गिरफ्तार कर हत्या का आरोप लगाया गया है। तीन वयस्कों और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया।”

फर्जी खबरों के माध्यम से मुसलमानों और इस्लाम को बदनाम करने के लिए जाने जाने वाले तारिक़ फ़तह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने फ़तह की कड़ी आलोचना करते हुए ‘मगरमच्छ के आँसू’ के रूप में उनकी भावनाओं का मज़ाक उड़ाया।

Previous articleफिल्म निर्माता अशोक पंडित ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, यूजर्स ने पूछा था- ‘अर्नब कहां है?’
Next articleनए आईटी कानूनों के पालन के लिए ट्विटर ने मांगा और समय, केंद्र सरकार दे चुकी है आखिरी नोटिस