उत्तर प्रदेश: ललितपुर में हिन्दू समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी झगड़े के बाद गांव में तनाव की स्थिति, हिंदू संगठन के लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप; लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

0

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हिन्दू समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी झगड़े के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंदू संगठन के लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनके मकानों को एवं इस्लामी झंडे को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ लोग ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए तोड़फोड कर रहे है और इस्लामी झंडे को निशाना बना रहे है। इन लोगों में पुलिस का भी कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा है। हिंदू संगठन के लोगों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनके मकानों को एवं इस्लामी झंडे को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप है। यह मामला कोतवाली ललितपुर अंतर्गत गोविंद पुरा इलाके का मामला है।

माहौल बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को किसी तरह शांत करवाया।

ललितपुर पुलिस ने अपने बयान में कहा, “एक ही समुदाय (हिन्दू समुदाय) के दो पक्षों के मध्य पुराने वाद-विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, शांति वयवस्था कायम है।”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleकासगंज मामले को लेकर सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, मृतक अल्ताफ के पिता का दावा- चुप रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने दिए थे 5 लाख रुपये
Next articleनैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी, अयोध्या पर किताब लिखने के बाद हुआ हमला