कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उत्तराखंड के नैनीताल वाले घर पर कुछ लोगों ने सोमवार को आगजनी और पत्थरबाजी की। इसकी जानकारी स्वयं सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी।वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है। पुलिस ने कहा कि, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, अयोध्या पर उनकी किताब प्रकाशित होने और उसके कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद के बाद यह वाकया सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने स्वयं फेसबुक पर नैनीताल स्थित उनके घर पर आग की लपटों और टूटी खिड़कियों की तस्वीरें साझा कीं है।
डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने कहा कि, “राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Uttarakhand: Some people vandalized residence of former Union Minister & Congress leader Salman Khurshid in Nainital today
"Rakesh Kapil & 20 others have been booked. Strict action will be taken against perpetrators," says DGI (Kumaun) Neelesh Anand
(Pics: Khurshid's FB page) pic.twitter.com/1gpQrioBxM
— ANI (@ANI) November 15, 2021
कुछ लोगों द्वारा नैनीताल आवास में तोड़फोड़ पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, मैंने उन लोगों को कहा कि आप आए और चाय पीकर जाए लेकिन उन्होंने आग से दस्तक दिया। मेरी किताब का संदेश था कि आओ हम लोग मिल जाए क्योंकि अगर हमें देश में शांति चाहिए तो हम लोगों को साथ में बैठना होगा।
मैंने उन लोगों को कहा कि आप आए और चाय पीकर जाए लेकिन उन्होंने आग से दस्तक दिया। मेरी किताब का संदेश था कि आओ हम लोग मिल जाए क्योंकि अगर हमें देश में शांति चाहिए तो हम लोगों को साथ में बैठना होगा: कुछ लोगों द्वारा नैनीताल आवास में तोड़फोड़ पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद pic.twitter.com/9I2c7zlalW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2021
बता दें कि, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]