TS Inter Results 2019: आज घोषित किए जाएंगे तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर का रिजल्‍ट, यहां क्लिक कर देखे परिणाम http://results.cgg.gov.in/

0

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन TS Inter 1st and 2nd year examination 2019 में भाग लेने वाले छात्रों के इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।

तेलंगाना
File photo

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन वेबसाइट्स bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा राज्‍य में 27 फरवरी को शुरू हुई थी और 18 मार्च 2019 को समाप्‍त हो गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल, पहले और दूसरे वर्ष दोनों के लिए टीएस इंटर परिणाम 14 अप्रैल को जारी किए गए थे।

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

  1. टीएस इंटरमीडिएट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  results.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in पर जाएं।
  2. वहां रिजल्‍ट के लिए दिए गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें, एक नया पेज स्‍क्रीन पर खुलेगा।
  3. यहां अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  4. लिंक पर क्लिक करें।
  5. अपना रिजल्ट सामने दिखेगा।
Previous articleउत्तराखंड: मतदान केंद्र के भीतर सेल्फी लेने पर 4 बीजेपी नेताओं सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Next articleControversy over armed forces veterans’ letter to President against politicisation of military in Lok Sabha polls