राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। इस बार तेजस्वी यादव ने कार्टून के जरिए सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर ‘चूहों’ को लेकर कटाक्ष किया है।
file photo- बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादवमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के मालखाने में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी और इसी को निशाना साध कर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है।
तेजस्वी यादव ने शनिवार(14 जुलाई) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘1000 करोड़ का बाँध टूटे, करोड़ों की ज़ब्त 9 लाख लीटर शराब ग़ायब हों, करोड़ों की दवाई गायब हों, गरीबों का राशन गायब हों। नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे। चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएँगे?’
बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के डिनर पर तंज कसा था कि अब नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे।
1000 करोड़ का बाँध टूटे, करोड़ों की ज़ब्त 9 लाख लीटर शराब ग़ायब हों, करोड़ों की दवाई गायब हों, गरीबों का राशन गायब हों।नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे।
चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएँगे? pic.twitter.com/zWctRDMAji
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2018