लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक़ केलिए पटना की एक अदालत में अर्ज़ी दायर की है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी इसी साल मई में बड़ी धूम धाम से हुई थी।
उनकी शादी में तीन हज़ार से भी अधिक मेहमान शरीक हुए थे। दोनों की शादी मांगनी के एक महीने की बाद हुई थी। ऐश्वर्या राजद विधायक चन्द्रिका प्रसाद राय की सब से बड़ी बेटी हैं।
ऐश्वर्या के पिता राजद की सरकार में पहले मंत्री भी रह चुके हैं। तेजप्रताप यादव भी नितीश कुमार के साथ बानी साझा सरकार में स्वास्थ मंत्री का पद संभाल चुके हैं। दूसरी ओर लालू यादव के परिवार के सूत्रों ने इस खबर को नकारा है।
इस साल जुलाई में तेजप्रताप ने अचानक से अपने खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार और अफवाहों से तंग आकर राजनीति छोड़ने की बात कही थी। तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है और अफवाएं फैलाई जा रही हैं, जिसके कारण वो राजनीति छोड़ने जा रहे हैं।
बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर बीजेपी पर अपने अकाउंट को हैक करने का आरोप लगाया था । बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। तेजप्रताप ने कहा था कि बीजेपी उनके परिवार और पार्टी में फूट डालना चाहती है और इसी वजह से उनके पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई।