RTI से हुआ खुलासा, 23 फिसदी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं केंद्रीय विद्यालय

0

केवीएस ने आरटीआई अर्जी के जवाब में बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी अध्यापकों (पीआरटी) के 14,946 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 11,322 पदों पर शिक्षक कार्य कर रहे हैं और शेष 3,624 पद खाली पड़े हैं। केंद्रीय विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 17,298 स्वीकृत पदों के मुकाबले 13,269 पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की गयी है और शेष 4,029 पद खाली पडे हैं।

केंद्रीय विद्यालयों में परास्नातक शिक्षक (पीजीटी) के 10,396 पद स्वीकृत हैं। लेकिन इन पदों पर 8,300 अध्यापक ही नौकरी कर रहे हैं और शेष 2,096 पद खाली पडे़ हैं।

1
2
Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने AIMPLB से पूछा- क्या मुस्लिम महिलाओं को मिल सकता है तीन तलाक खारिज करने का हक
Next articlePuducherry Assembly passes GST Bill