जम्मू कश्मीर: शादी के दिन टीचर कपल को नौकरी से किया बर्खास्त, कहा- उनके रोमांस से बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर

0

जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर कपल को स्कूल प्रबंधन ने उनकी शादी के दिन ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया। स्कूल प्रशासन ने इसके पीछे तर्क दिया कि उनके रोमांस से छात्रों पर बुरा असर पड़ सकता है।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पहलगाम के त्राल शहर के रहने वाले तारीक भट और सुमाया बशीर पम्पोर मुस्लिम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की क्रमश: बाल एवं बालिका इकाई में कई सालों से काम कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 नवम्बर को स्कूल प्रबंधन ने उनकी सेवा को मनमाने तरीके से समाप्त कर दिया, इसी दिन उनकी शादी थी।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी बर्खास्तगी पर टिप्पणी के लिए किए गए फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया, जबकि स्कूल के अध्यक्ष बशीर मसूदी ने कहा कि दोनों को सेवा से मुक्त कर दिया गया क्योंकि दोनों शादी से पहले से ही ‘रोमांटिक रिलेशनशिप’ में थे।

मसूदी ने पीटीआई से कहा कि, वे रोमांस कर रहे थे और यह स्कूल के 2000 विद्यार्थियों और वहां काम करने वाले स्टाफ के 200 सदस्यों के लिए अच्छा नहीं है। यह विद्यार्थियों पर विपरीत असर डाल सकता है। अन्य सवालों पर उन्होंने संवाददाता को स्कूल जाकर इस बारे में प्रधानाचार्य से बात करने को कहा।

भट ने कहा कि, हमारी अरेंज मेरीज थी। कुछ महीने पहले हमारी मंगनी हुई थी और समूचा स्कूल प्रबंधन यह जानता था, क्योंकि सुमाया ने मंगनी के बाद स्टाफ के सदस्यों को दावत दी थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के ‘रोमांटिक रिश्लेशनशिप’ के दावे पर सवाल करते हुए पूछा कि अगर यह मामला था तो उन्हें पक्ष रखने का मौका क्यों नहीं दिया गया।

भट ने कहा, हम दोनों ने शादी के लिए एक महीने पहले छुट्टी के लिए आवेदन किया था और स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी को मंजूरी दी थी। अगर रोमांटिक रिलेशनशिप में थे तो उन्हें यह तब पता चला जब हमने शादी की योजना बताई? दंपति ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उनकी छवि खराब कर रहा है।

 

Previous articleगुजरात विधानसभा चुनाव: अरावली में रोका गया मतदान, EVM में ‘कांग्रेस वाला बटन’ नहीं कर रहा था काम
Next articleगुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की 93 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, 18 को आएगा रिजल्ट