तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12वीं के रिजल्ट, यहां क्लिक करके देखें अपना परिणाम

0

तमिलनाडु में 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार(16 मई) को जारी कर दिया है। तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE Board) ने यह रिजल्ट जारी किए।

file photo

स्टू़डेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.1 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

बता दें कि, यह परीक्षाएं 3 मार्च से 6 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की थीं। कॉपियों की जांच 12 अप्रैल से शुरू की गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 8,98,763 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछले सालों के रिजल्ट्स की बात करें तो 2017 में जहां 92.1% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, वहीं 2016 में 91.4% परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास की थी।

इस बार 91.1 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले दो सालों के मुकाबले कम है। 2017 में Tamil Nadu 12th Results 12 मई को ही आ गए थे।

Previous articleSanah Kapoor, Shahid Kapoor’s sister, opens up on body-shaming
Next articleकर्नाटक चुनाव परिणाम: सरकार बनाने के लिए सियासी रस्साकशी की कोशिशें तेज, येदियुरप्पा या कुमारस्वामी किसे मिलेगा मौका? PM मोदी के खास रहे राज्यपाल वजुभाई पर टिकी सबकी निगाहें