जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा, स्कूल-कॉलेज तीन दिन बंद

0

तमिलनाडु सरकार ने सोमवार रात मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के मद्देनजर मंगलवार से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।

मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा।

इसमें कहा गया है, ‘तमिलनाडु सरकार बड़े दुख के साथ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता के सोमवार, 5 दिसंबर 2015 को रात साढ़े 11 बजे निधन होने की घोषणा करती है।

भाषा की खबर के अनुसार, 6 दिसंबर से सात दिनों का राजकीय शोक होगा, इस अवधि में सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस अवधि में आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा.’ सरकार ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिवसीय अवकाश की भी घोषणा की है।

पड़ोस के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी जयललिता के सम्मान में मंगलवार को सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

Previous articleJayalalithaa death: Government offices, educational institutions in Kerala to remain shut on 6 December
Next articleJayalalithaa death: Body, wrapped in tricolour, kept at Rajaji Hall for public homage