शुक्रवार(22 सितंबर) को तमिलनाडु के ठेक्कलुर में सरकारी कर्मचारियों की कार एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत हो गई।
फोटो- ANIसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कार के फ्लाईओवर से गिरने के बाद 6 सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#TamilNadu: Government vehicle falls off a flyover in Thekkalur; six employees killed pic.twitter.com/cSEsjvq3gY
— ANI (@ANI) September 22, 2017