तमिलनाडु: कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए कपल ने उड़ते विमान में रचाई शादी, डीजीसीए ने चालक दल को ड्यूटी से हटाया

0

तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने शादी करने का एक अनोखा रास्ता निकाला और तमाम रिश्तेदारों के साथ एक फ्लाइट के भीतर हवा में शादी रचाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है। जिस कारण विवाह समारोह में मेहमानों आदि के जुटने पर प्रतिबंध है।

तमिलनाडु

दरअसल, स्पाइसजेट की चार्टर्ड उड़ान में रविवार को आसमान में मेहमानों एवं रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ और इस दौरान आपस में दूरी बनाकर रखने के नियम का उल्लंघन किया गया। ख़बरों के अनुसार, रविवार की सुबह यह चार्टर्ड उड़ान मदुरै हवाई अड्डे से विदा हुई और करीब दो घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद फिर लौट आई। उड़ते विमान में हुई इस विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में आपस में दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कराने को लेकर उड़ान के चालक दल को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि स्पाईसजेट को उन लोगों के विरूद्ध संबंधित अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने उड़ान में आपस में दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच करने के बाद डीजीसीए ‘कड़ी कार्रवाई करेगा।’

सोमवार को सोशल मीडिया पर विमान में हुई इस शादी की तस्वीरें फैल गई और उसके वीडियो सामने आए। उनमें दिख रहा है कि जब दुल्हा-दुल्हन की शादी हो रही है तब मेहमान एक दूसरे के बहुत नजदीक खड़े हैं। वायरल वीडियो में दूल्हा, दुल्हन को मंगलसूत्र बांधता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर स्पाईसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्पाईसजेट बोइंग 737 को शादी के बाद मेहमानों की उड़ान के लिए एक ट्रैवल एजेंट ने बुक कराया था। ग्राहक को कोविड दिशानिर्देशों के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया गया था और उड़ान के दौरान उन्हें किसी भी गतिविधि के लिए मना किया गया था। शादी के दल की प्रसन्नतावश उड़ान के लिए ही इस उड़ान की मंजूरी दी गई थी।’’

गौरतलब है कि, भारत में पिछले कुछ सप्ताहों से कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है और उसने बड़ा कहर बरपाया है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleBengaluru civic body orders ‘inquiry’ after officials caught brutally assaulting innocent citizens for refusing corona test
Next articleOutrage after Madhya Pradesh IAS officer Manjusha Vikrant Rai caught slapping child in viral video for alleged violation of lockdown rules