रविवार को साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर हैदराबाद में जूता फेंका गया। घटना उस समय हुई जब बाहुबली स्टार गहने की एक दूकान का उदघाटन करने के बाद आयोजकों के साथ सेल्फी खींच रही थी।
तभी करीमुल्लाह नामी एक युवक ने तमन्ना की तरफ जूता फेंका जो उनको नहीं लगा। बस क्या था पुलिस ने हमलावर को फ़ौरन अपनी हिरासत में ले लिया। करीमुल्लाह ने बताया कि वो तमन्ना का बहुत बड़ा फैन है लेकिन उनके तेलुगु फिल्म में काम न करने की वजह से बहुत नाराज़ है।
तमन्ना ने पिछले साल ये कह कर तहलका मचा दिया था की बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ कास्टिंग काउच यानी काम देने के बदले यौन शोषण होता है लेकिन उन्हें कभी इस का सामना नहीं करना पड़ा है।