तालिबान ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से करीब 150 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। बता दें कि, कई भारतीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीयों समेत कई लोगों का अपहरण कर लिया है।
स्थानीय मीडिया आउटलेट काबुल नाउ ने शनिवार को ट्वीट किया, “नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले तालिबान के एक प्रवक्ता ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 150 से अधिक लोगों के अपहरण के आरोपों को खारिज कर दिया, जिनमें ज्यादातर भारतीय नागरिक थे।”
#UPDATE: A Taliban spokesman, who spoke on condition of anonymity, rejected the allegations regarding abduction of more than 150 people, mostly Indian citizens, near Hamid Karzai International Airport in Kabul.
— Kabul Now (@KabulNow) August 21, 2021
अफगान पत्रकार जकी दरयाबी ने ट्वीट किया, “तालिबान के प्रवक्ता में से एक अहमदुल्ला वासेक ने काबुल से लगभग 150 भारतीय नागरिकों के अपहरण की ख़बर को खारिज कर दिया।”
#BreakingNews: Ahmadullah Waseq, one of the #Taliban spokesperson reject the abducting of around 150 #Indians citizen from #kabul. he talked minutes ago to @Etilaatroz
— Zaki Daryabi (@ZDaryabi) August 21, 2021
हालांकि, अभी तक भारत सरकार की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अफगानिस्तान में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं। भारत काबुल से अपने लोगों को निकालने के अभियान में लगातार जुटा हुआ है।