हमेशा अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, एन. चंद्रबाबू नायडू आदि जैसे विपक्षी नेताओं की एक सभा को दिखाते हुए ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की और दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी इस बैठक में शामिल हुए थे।
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बीते दिनों ये फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर कर एक तरह से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर कटाक्ष किया। फोटो में लाल रंग के घेरे में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए बग्गा ने कहा था कि यह स्वामी हैं और उसने आधिकारिक तौर पर विपक्ष के साथ हाथ मिला लिया है। हालांकि, जांच के दौरान ये फोटो फर्जी निकली।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर 2018 की है, जब कई शीर्ष विपक्षी नेता 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए मिले थे। इस बैठक में स्वामी शामिल नहीं हुए थे। यह तस्वीर दिसंबर 2018 में गेटी इमेज के द्वारा ली गई थी।
इस फोटो को खुद राहुल गांधी ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया था। इन फोटो में कहीं भी स्वामी नजर नहीं आ रहे हैं।
गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर उसी तारीख को प्रकाशित इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, राकांपा नेता शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शरद यादव और पार्टी के अन्य नेता दिसंबर को संसद भवन एनेक्सी में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिखे हैं। 10, 2018 नई दिल्ली, भारत में। प्रमुख विपक्षी दलों के नेता 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन (महागठबंधन) बनाने पर चर्चा करने के लिए संसद भवन अनुबंध पर मिले हैं।’
जांच में सामने आया कि यह फोटो फर्जी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को शेयर करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर कार्रवाई की मांग की है। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि क्या यह धोखाधड़ी भाजपा युवा मोर्चा के किसी सदस्य ने की थी? क्या इसके अध्यक्ष अब सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?