सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘भिड़े भाई’ की बेटी ‘सोनू’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पलक सिद्धवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन लोगों को चेतावनी दे दी है, जो उनकी फोटो का इस्तेमाल करते हुए मीम्स बना रहे हैं। पलक सिद्धवानी ने मीम बनाने वाले पेज पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए मीम्स शेयर करने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा, “सभी मीम और फालतू भड़काउ पेजेस… पहली और आखिरी बार मैं आप सभी लोगों को चेतावनी दे रही हूं कि मेरी तस्वीरों का उपयोग करना बंद कर दें, मेरी तस्वीरों को फोटोशॉप करना बंद कर दें, मेरे बारे में अभद्र बातें लिखना बंद कर दें। दुनिया में पहले से ही इतना कुछ चल रहा हो, तो नफरत फैलाना बंद कर दें।”
पलक ने आगे लिखा, “अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते हो, तो मुझे फॉलो मत करो, यह सीधी सरल बात है। लेकिन तुम लोगों को मेरा अपमान करने या मेरे बारे में बकवास फैलाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर अब मुझे ऐसी किसी भी पोस्ट के बारे में पता चला, जो मेरी गरिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा हो या मेरी मानसिक शांति को नष्ट कर रहा हो तो मैं कसम खाती हूं कि ऐसे लोगों को इसके कठोर परिणाम भुगतने होंगे।”
पलक सिद्धवानी ने आगे लिखा, “मुझे ऐसी कोई भी कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें, जो आपके पेज को नुकसान पहुंचाए। कान खोल कर सुन लें हमेशा के लिए! इसे रोकें। इंसानियत सीख लो यार, अब वक्त है।”
बता दें कि, पलक सिद्धवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिख जाती हैं।