स्विस कपल की पिटाई मामले पर अखिलेश ने पूछा- कहां है एंटी रोमियो स्क्वाड?

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार(26 अक्टूबर) को आगरा के फतेहपुर सिकरी में स्विस कपल की पिटाई मामले पर योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड को कटघरे में खड़ा किया।

लखनऊ में मीडिया से मुखातिब होते हुए यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि, एंटी रोमियो स्क्वैड का क्या हुआ, एक विदेशी युगल को फतेहपुर सिकरी में सेल्फी लेने के लिए पीटा गया। प्रदेश में अप्रत्याशित रूप से अपराध और लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

वहीं उनके इस बयान के थोड़ी देर बाद ही यूपी पुलिस ने एक बदमाश के गिरफ्तार होने की सूचना दी। यूपी पुलिस के एडीजी क्राइम सी प्रकाश ने मीडिया को बताया कि राजस्थान बॉर्डर के पास मामले के एक आरोपियों को पकड़ा गया है।

बता दें कि, रविवार को स्विटजरलैंड से भारत घूमने आए एक जोड़े क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क और मैरी ड्रोक्स पर कुछ अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में बताते हुए क्लॉर्क ने बताया कि कि रविवार को फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूम रहे थे। इसी बीच युवाओं के एक समूह ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। ड्रोज ने कहा कि, शुरू में उन्होंने कॉमेंट किया जिसे हम समझ नहीं सके और बाद में उन्होंने जबरन हमें रोक दिया ताकि मेरे साथ सेल्फी ले सकें।

साथ ही उन्होंने बताया कि जितना हम समझ सके, उससे ऐसा लगता है कि भीड़ हमारा नाम और हमारे देश के बारे में जानना चाहती थी। वे लोग हमें अपने साथ कुछ जगहों पर ले जाना चाहते थे जिसे हमने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने पत्थरों और डंडों से मुझ पर हमला कर दिया। जब मेरी ने मुझे बचाना चाहा तो उसे भी पीट दिया, पीछा कर रहे युवाओं ने क्लॉर्क का सिर फोड़ दिया।

मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेशियों की पिटाई पर सख्त नाराजगी जताई है और उन्होंने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Previous articleदिल्ली में एक बार फिर से लागू हो सकती है ऑड-ईवेन
Next articlePM मोदी के बार-बार गुजरात दौरे पर भड़के राज ठाकरे, कहा- प्रधानमंत्री समेत इतने मंत्री केवल एक राज्य में इतनी रैलियां क्यों कर रहे हैं?