सिस्टम से लड़ने वालों को बलिदान के लिए तैयार रहना पड़ता है, कुर्बानी देनी पड़ती है, तैयार हूँ: स्वाति मालीवाल

0

दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल पर भर्तियों में लगे भाई-भतीजा के आरोप का खंडन करते हुए मालीवाल ने कहा कि सब जानते है हमने 1 साल में कितना काम किया है। सिस्टम से लड़ने वालों को बलिदान के लिए तैयार रहना पड़ता है। कुर्बानी देनी पड़ती है। तैयार हूँ।

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज छापा मारा है। छापा भर्ती में एक शिकायत के आधार पर मारा गया है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल पर भर्तियों में भाई-भतीजा वाद का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि नियम को नजरअंदाज कर कई लोगों को नौकरी और मोटी सैलरी दी है। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।

Previous articleBody of Srinagar man allegedly killed by police exhumed
Next articleगौ तस्करी के शक में वीएचपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बार बीजेपी कार्यकर्ता की ली जान