सुजैन खान की बहन फराह खान अली और डीजे अकील शादी के 21 साल बाद हुए अलग, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई वजह

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया है कि वह अपने पति डीजे अकील से अलग हो गई हैं। फराह ने पति के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा कि वह आपसी सहमति से अलग हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की उनके जानने वाले उनके इस फैसले को स्वीकार करेंगे और जज नहीं करेंगे।

फराह खान अली

फराह खान ने अपने पोस्ट में लिखा, “कई बार दो लोग अलग-अलग होकर ही आगे बढ़ते हैं। कपल से दोस्त के तौर पर मेरे पति अकील के साथ हमारे रिलेशनशिप स्टेटस को बदले हुए 9 साल हो गए हैं और इसे साधारण भाषा में कहा जा सकता है कि हम खुशी-खुशी एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। हम हमेशा एक-दूसरे अच्छे दोस्त और अपने बच्चों अजान और फिजा के लिए एक अच्छे माता-पिता रहेंगे, जो कि हम दोनों से ही समान रूप से प्यार करते हैं और इस बात को भी स्वीकारते हैं कि हम दोनों अब कपल के तौर पर नहीं रह सकते। यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला है जो कि हमने एक साथ किया है और इसमें कोई भी तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं है।”

फराह खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मैं यह बात इस कारण से भी बता रही हूं कि जो भी हमें जानते हैं वह हमारे इस निर्णय को खुले दिल से स्वीकार करेंगे क्योंकि हम दोनों ही एक-दूसरे के लिए किसी भी प्रकार की दुश्मनी अपने मन में नहीं रखते हैं और अकसर एक-दूसरे के लिए खड़े भी रहेंगे। अकील हमेशा ही मेरा परिवार रहेंगे और मैं उनकी। हम यह आशा करते हैं कि हमारे चाहने वाले हमारे इस निर्णय को स्वीकार करें और किसी भी तरह से इसे जज न करें। बस यही बात है। मैं अपनी जिंदगी में हर चीज के लिए खुश और आभारी हूं।”

बता दें कि, डीजे अकील ने भी इसी तरह की पोस्ट अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की। फराह खान अली ने 1999 में डीजे अकील से शादी की थी। 2002 में उनके बेटे अजान का जन्म हुआ और 2005 में वे बेटी फिजा के पैरेंट्स बने। अकील डीजे, सिंगर और कम्पोजार हैं। वे ‘गल बण गई’ ‘फना फॉर यू’ जैसे गानों को आवाज दे चुके हैं।

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, TMC ने BJP प्रत्याशी बनाए जाने पर उठाया था सवाल
Next articlePunjab PPSC Mains Exam 2020 Registration: PPSC मेंस परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार ppsc.gov.in पर जाकर करें आवेदन