दिल्ली के लालकिले में विस्फोटक और कारतूस मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची सेना

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार(6 फरवरी) की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस ने दमकल विभाग को बताया कि लाल किले पर कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। खबर मिलते ही आनन-फानन में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। साथ ही जांच के लिए सेना और एनएसजी के जवानों को भी बुलाया गया।

फाइल फोटो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील लालकिले में पुरातत्व विभाग की सफाई और खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान उसे शनिवार की शाम एक कुंए में कुछ संदिग्ध सामान दिखा, जांच में पाया गया कि यह कुछ पुराने विस्फोटक और कारतूस हैं।

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि एक समय में सेना लालकिले के अंदर रहती थी, हो सकता है कि कारतूस और विस्फोटक उसी समय छूटे हों। फिलहाल विस्फोटक और कारतूस जब्त कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2000 को लालकिले पर आतंकियों ने हमला कर एके-47 से अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद भी लगातार लालकिले पर आतंकी हमलों की धमकियां मिलती रही हैं।

 

 

 

 

Previous articleAssam’s AIUDF MLA suspended for broadcasting assembly speech via Facebook Live
Next articleDomestic discord on rise following demonetisation, Bhopal registers 200 cases of domestic violence in 3 months